Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये बरसात तो यूँ ही आ गई पर, हर वक़्त ये बेमौसम बर

ये बरसात तो यूँ ही आ गई पर, 
हर वक़्त ये बेमौसम बरसात कहाँ होती|
आस तो यूँ ही लगाए बैठे हैं पर, 
जिसको ये नजर ढूंढे उससे मुलाकात कहाँ होती|
अब तो सपनों में ही सिर्फ दिखे पर, 
जिसे सपनो में देखूँ उससे बात कहाँ होती|

©Jagjeewan Kumar Neeraj
  @Sapan Kumar #nozoto #love #romance #life #statusquote