Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर शाम एक सूरज मरते देखा है हर सुबह एक नया सूरज आ

हर शाम एक सूरज मरते देखा  है
हर सुबह एक नया सूरज आते देखा है

जब मरता है तो रोशनी को  अंधेरों से भरते देखा है
जब आता है तो अंधेरों को रोशनी से डराते देखा है

हार मान बदलो के पीछे छुपता देखा है
आसमां को चीर बादलों से लड़ते निकलते देखा है


दुनियां जहां को कभी उसे कोसते देखा है
कभी लोगों को उसको पूजते देखा है


मैंने हर शाम सूरज को टूट कर बिखरते देखा है
मैंने हर सुबह सूरज को नई उम्मीद में देखा है

अभी_shek ✨ #sunlight #nojoto #hindi #shayari #poetry #nojoto_shayar
हर शाम एक सूरज मरते देखा  है
हर सुबह एक नया सूरज आते देखा है

जब मरता है तो रोशनी को  अंधेरों से भरते देखा है
जब आता है तो अंधेरों को रोशनी से डराते देखा है

हार मान बदलो के पीछे छुपता देखा है
आसमां को चीर बादलों से लड़ते निकलते देखा है


दुनियां जहां को कभी उसे कोसते देखा है
कभी लोगों को उसको पूजते देखा है


मैंने हर शाम सूरज को टूट कर बिखरते देखा है
मैंने हर सुबह सूरज को नई उम्मीद में देखा है

अभी_shek ✨ #sunlight #nojoto #hindi #shayari #poetry #nojoto_shayar