भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है ।। बच्चा अगर भूखा हो । तो माँ अपने शर्म को भूला देती है ।। कितने भी परेशानियों से घेरे हो जमाना खुदको । बिन बोले सब गम छुपा लेती है ।। माँ अपने बच्चों के , खुशी के खातिर अपने आशुओ को भी , खुशी में छुपा लेती है ।। बुरी नजर का असर न पड़े जमाने का । माँ अपने बच्चो को सीने से लगा लेती है ।। आखिर माँ तो माँ है राहुल चौधरी #maa #in #natojo #kavisamelan #Pyar