Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे दिखी वो ख्वाबों वाली, वो भुरी, बड़ी सी आंखों

मुझे दिखी वो ख्वाबों वाली,
वो भुरी, बड़ी सी आंखों वाली,
नाक और भौंह पर काले तिल वाली,
अपने रूप सी खूबसूरत दिल वाली,
उसके हाथ में एक गुलाब था...

पर अफसोस,
ये फिर से ख़्वाब था,
ये आंखों का सैलाब था,
उसके हाथ में फिर से वहीं
मुरझाया हुआ गुलाब था।
           ✍️ Ravi jha #love #tragic #breakup #khwab
मुझे दिखी वो ख्वाबों वाली,
वो भुरी, बड़ी सी आंखों वाली,
नाक और भौंह पर काले तिल वाली,
अपने रूप सी खूबसूरत दिल वाली,
उसके हाथ में एक गुलाब था...

पर अफसोस,
ये फिर से ख़्वाब था,
ये आंखों का सैलाब था,
उसके हाथ में फिर से वहीं
मुरझाया हुआ गुलाब था।
           ✍️ Ravi jha #love #tragic #breakup #khwab
ravijha6942

Ravi Jha

New Creator