नव राष्ट्रपति के नव रूप में , द्रौपदी मुर्मू जगह है बनाई । हे बिहार झारखंड की बेटी , तुझे है हृदयतल से बधाई ।। हे भारत के प्रथम नागरिक , सदा सदा तुम्हारी जय हो । देशभक्ति की अविरल धारा , सत्य निष्ठ व मृदुल लय हो ।। विश्व में दुंदुभि बजे तुम्हारी , राष्ट्रहित में तन मन प्राण रहे । अंतरिक्ष हो गुँजित जयघोषों से , जयहिन्द वंदे मातरम् गान रहे ।। भारत की बेटी भारतीयों की माँ , भारत माँ की हर अरमान बनो । रच दो जीवन की गौरव गाथा , भारतीय सच्ची अभिमान बनो ।। यही हमारी ईश से शुभकामना , हृदयतल से यह सादर बधाई । सर्वोच्च पद की गरिमा बचाना , इसी में भारतीयता की भलाई ।। ©kavi neetesh नव निर्वाचित भारत🇮🇳 की राष्ट्रपति को हार्दिक शुभकामनाएं 🎉🎉💐💐💐 #राष्टपति #भारत #देश #kavita #poem #Poet #Poetry #congratulations #Wo #zindgi