बुजुर्ग बड़ों की छत्रछाया से, घरों में प्यार है मिलता, पुरातन रीत रस्मों से, नया अधिकार है मिलता। उपेक्षित हों नहीं कोई, कभी आँसू नहीं निकले- बुजुर्गों से ही बच्चों को, सही संस्कार है मिलता।। ©पंकज प्रियम वृद्ध दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, अपने घर के बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करें, वे घरों की धरोहर हैं। बुजुर्ग दिवस