Nojoto: Largest Storytelling Platform

माना नहीं सुनी तुम्हारी आवाज़, मैंने कर दिया तुम्

माना नहीं सुनी तुम्हारी आवाज़, 
मैंने कर दिया तुम्हे नाराज़, 
पर जब छूट ही गया है साथ, 
फिर नाराजगी की क्या बात.... 
गर फिर भी बाकी है कुछ जज्बात 
तो मिलना अगली बरसात, 
और करना वादा निभाने का सफर-ए-हयात, 
या भूल जाना हर मुलाकात, 
अब नहीं रहे हम साथ….. #सफर_ए_हयात #अब_नहीं_रहे_हम_साथ #नाराज़ #जज्बात 
#शायर_ए_बदनाम
माना नहीं सुनी तुम्हारी आवाज़, 
मैंने कर दिया तुम्हे नाराज़, 
पर जब छूट ही गया है साथ, 
फिर नाराजगी की क्या बात.... 
गर फिर भी बाकी है कुछ जज्बात 
तो मिलना अगली बरसात, 
और करना वादा निभाने का सफर-ए-हयात, 
या भूल जाना हर मुलाकात, 
अब नहीं रहे हम साथ….. #सफर_ए_हयात #अब_नहीं_रहे_हम_साथ #नाराज़ #जज्बात 
#शायर_ए_बदनाम