Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी सुबह की गोद पर कोई ख़्वाब रात सो रहा की मैं बे

किसी सुबह की गोद पर
कोई ख़्वाब रात सो रहा
की मैं बेख़बर हूँ हालात से
ये जो हो रहा, क्या! हो रहा
नहीं चाँद, आसमान पर
ज़मीन भी अक्स खो रहा
है तरबतर जख्म अश्क़ से
गम हँस रहा या रो रहा

©paras Dlonelystar #lonely #parasd #yqquotes #रात #ख़्वाब #मैं  life quotes sad
किसी सुबह की गोद पर
कोई ख़्वाब रात सो रहा
की मैं बेख़बर हूँ हालात से
ये जो हो रहा, क्या! हो रहा
नहीं चाँद, आसमान पर
ज़मीन भी अक्स खो रहा
है तरबतर जख्म अश्क़ से
गम हँस रहा या रो रहा

©paras Dlonelystar #lonely #parasd #yqquotes #रात #ख़्वाब #मैं  life quotes sad