Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे अब भी नही आता सिख गया है तु मेरे बिना जीना

मुझे अब भी नही आता

 सिख गया है तु मेरे बिना जीना 
मेरे बिना चलना,मेरे बिना रहना 
एक तेरे बगैर जीना,मुझे अब भी नही आता 

मै बेवफा थी उस वक़्त, ज़ब तुमने मुझे छोड़ा था 
बस अपनी सुना गए थे,मुझसे कुछ भी नही पूछा था 
तु चला गया मेरे आँखों के सामने किसी और के साथ, 
तुझे ऐसे देखकर भी मुझे,तुझे बेवफा कहना अब नही आता 

अब तो थोड़ा वक़्त हो चूका है,
उस वक़्त को गुजरे हुए जिस वक़्त मे हमदोनो साथ थे 
पर उस वक़्त को मै पूरी तरह भूल जाऊ, 
ये मुझे अब भी नही आता 

चलो अब भूल ही बैठे,वो भूले बिसरे किस्से 
जहाँ तुम थे मै थी और हमारी प्यार भरी बाते 
ये मान भी लिया मैंने तुम भूल गए मुझे 
पर मै तुम्हे भुला दू, ये हुनर मुझे अब नही आता #lovepoetry #missuhh #ihateuh
मुझे अब भी नही आता

 सिख गया है तु मेरे बिना जीना 
मेरे बिना चलना,मेरे बिना रहना 
एक तेरे बगैर जीना,मुझे अब भी नही आता 

मै बेवफा थी उस वक़्त, ज़ब तुमने मुझे छोड़ा था 
बस अपनी सुना गए थे,मुझसे कुछ भी नही पूछा था 
तु चला गया मेरे आँखों के सामने किसी और के साथ, 
तुझे ऐसे देखकर भी मुझे,तुझे बेवफा कहना अब नही आता 

अब तो थोड़ा वक़्त हो चूका है,
उस वक़्त को गुजरे हुए जिस वक़्त मे हमदोनो साथ थे 
पर उस वक़्त को मै पूरी तरह भूल जाऊ, 
ये मुझे अब भी नही आता 

चलो अब भूल ही बैठे,वो भूले बिसरे किस्से 
जहाँ तुम थे मै थी और हमारी प्यार भरी बाते 
ये मान भी लिया मैंने तुम भूल गए मुझे 
पर मै तुम्हे भुला दू, ये हुनर मुझे अब नही आता #lovepoetry #missuhh #ihateuh
mehzyoti7593

Jyoti

New Creator