Nojoto: Largest Storytelling Platform

सबने मेरे अतीत के किस्से सुने हैं अभी कुछ कहानी ब

सबने मेरे अतीत के किस्से सुने हैं 
अभी कुछ कहानी बाँकी है,
इल्म है मुझे कि आप सब जानते हो 
फिर भी अभी कुछ सुनानी बाँकी है...!

कोई जाकर कह दे उसे कि ज़रा सब्र करे 
अभी उम्र बहोत छोटी है, 
उसे भी सिखाएंगे हुनर इश्क़ का 
अभी तो पूरी जवानी बाँकी है...!

हम महफ़िल के आशिक़ हैं जनाब 
हर लफ्ज़ को गजलों में पिरोकर रखते हैं,
उसे बताएंगे सबब इश्क़ का 
आँखों में अभी कुछ रवानी बाँकी है...!

उसको किसी और की हवा लगी 
और खुश्क पैरों से वो ओझल हो गया,
इश्क़ में हमने क्या पाया क्या खो दिया 
उसकी कुछ निशानी बाँकी है...!

मुकम्मल इश्क़ का किस्सा ख़त्म हुआ 
अब बस अधूरी कहानी बाँकी है,
मेरी गज़लों के हजार टुकड़े हुए 
फिर भी अभी कुछ सुनानी बाँकी...!

©alfazon_ki_diary #Alive #Nojoto #Hindi #Shayari #ghazal #viral
सबने मेरे अतीत के किस्से सुने हैं 
अभी कुछ कहानी बाँकी है,
इल्म है मुझे कि आप सब जानते हो 
फिर भी अभी कुछ सुनानी बाँकी है...!

कोई जाकर कह दे उसे कि ज़रा सब्र करे 
अभी उम्र बहोत छोटी है, 
उसे भी सिखाएंगे हुनर इश्क़ का 
अभी तो पूरी जवानी बाँकी है...!

हम महफ़िल के आशिक़ हैं जनाब 
हर लफ्ज़ को गजलों में पिरोकर रखते हैं,
उसे बताएंगे सबब इश्क़ का 
आँखों में अभी कुछ रवानी बाँकी है...!

उसको किसी और की हवा लगी 
और खुश्क पैरों से वो ओझल हो गया,
इश्क़ में हमने क्या पाया क्या खो दिया 
उसकी कुछ निशानी बाँकी है...!

मुकम्मल इश्क़ का किस्सा ख़त्म हुआ 
अब बस अधूरी कहानी बाँकी है,
मेरी गज़लों के हजार टुकड़े हुए 
फिर भी अभी कुछ सुनानी बाँकी...!

©alfazon_ki_diary #Alive #Nojoto #Hindi #Shayari #ghazal #viral