Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं सिकंदर हूं अपनी जिंदगी का पर जीता नही हूं जिन्

मैं सिकंदर हूं अपनी जिंदगी का
पर जीता नही हूं जिन्दगी से
न ही हारा हूं कशमकश है मेरी जिंदगी से
शिकायतें भी बहुत है जिंदगी से
पर एहसास और सजदे भी किए है जिंदगी के
अपना एक अलग सा एहसास है जिंदगी का
नए नए तजुर्बे और नए किस्से 
छुपे है इसके पहलू में
और ये रोज नए रंग दिखाती है
हारी हुई जिंदगी के सर पर आज जीत का सेहरा है
क्योंकि मेरी जिंदगी पर आज मौत का पहरा है
हारा नही हूं जिंदगी से तलबगार हूं जिन्दगी का
मैं सिकंदर हूं अपनी जिंदगी का।।

©aditi the writer
  #sikander  Niaz (Harf) Irfan Saeed आगाज़ Raj Sabri BIRU PASWAN