Nojoto: Largest Storytelling Platform

थोड़ा रो लिया है और थोड़ा मुस्कुरा भी लिया है, मगर

थोड़ा रो लिया है और थोड़ा मुस्कुरा भी लिया है,
मगर जिंदगी कहां ले जायेगी वो नहीं पता.....
मुसीबतें हैं सर पर और कुछ सवालों के जवाब मिल ही नहीं रहे,,,,,
कुछ अधूरा सा है और कुछ पूरा कभी होगा ही नहीं 
फिर भी ये जिंदगी खत्म सी लग रही है सब छोर दिया  मैंने वक्त पर.......
माना आज वक्त बुरा है,,,
मगर कल का वक्त अच्छा भी तो आयेगा.....
क्या अच्छा आयेगा ???? जब मेरा वक्त ही निकल रहा है....
कुछ चीज़े वक्त से पहले और वक्त के बाद अच्छी नहीं लगती।।।।
ज़िंदगी सबकी है सबको पता है 
ये वक्त का पहिया कब कहां घूमेगा वो किसे पता है ?????

©Mahi26
  #AyeZindagigalelagale