Nojoto: Largest Storytelling Platform

राम कोई मिथ्या नहीं वो हमारे पूर्वज है, रग-रग में

राम कोई मिथ्या नहीं वो हमारे पूर्वज है,
रग-रग में राम बसे, हम उन्हीं के वंशज है,
माँगे जो प्रमाण हमारे श्री राम के होने का,
दे-दे वो प्रमाण अपने परदादा के दादा के होने का,
किए गए जतन कई उनका इतिहास मिटाने को,
जो अतीत हमारे पूज्य के उसे महाकाव्य बताने को,
रचे गए षड्यंत्र उनके अस्तित्व को झुठलाने को,
की गई कोशिश उनके हर साक्ष्य को मिटाने को,
ज्यों ज्यों इतिहास के पन्ने खुलते जा रहे हैं,
श्री राम के होने के प्रमाण मिलते जा रहे हैं,
साक्ष्य हो रहे वो स्थान जो रामायण में लिखी गई,
प्रमाणित है अब रामसेतु राम द्वारा बनाई गई,
खो दी थी जो विरासत हमने उसे फिर से पाना है,
महाकाव्य नहीं गौरवमय इतिहास है ये सिद्ध कर दिखाना है।

©kavi SAM
  #kavisam1999 #Ram_Navmi #Ram #RamSetu