तेरी मीठी यादें भूल रहा हूँ पर वो झुमका हमको याद रहेगा... वो जो पहन लिया था तुमने मुझसे विदा वक़्त की बेला में वो जो खरीद लिया था तुमने संक्रांति वाले मेला में सच बतलाओ क्या झुमके को तुमने चलती गाड़ी से फेंक दिया सच बतलाओ क्या तपती रोटी संग ही तुमने उसको सेंक दिया अरे सम्भाले रखना उसको मेरे मन की बाते तुमसे वही कहेगा तेरी जुल्फों संग मेरी अंगुली नही रहेगी झुमका जो है वही रहेगा #झुमका #प्रेम #गहना #गहन_आंकलन #हृदय