Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये बहती हवाओं से, ये सुंन्दर फिजाओं से, सीखा है मै

ये बहती हवाओं से, ये सुंन्दर फिजाओं से,
सीखा है मैंने यह बात,,,,,,,,,,
लोगों की मुझसे उम्मीदें बहुत हैं, पर मेरी परवाह किसी को नहीं।😢😢
============================
शिकायत  करता  पर्यावरण
जैसे प्रकृति के सौन्दर्य से खुशियों की अनुभूति,,
प्रकृति से हर तरह के सुख-सुविधाओं की चाह 
रखने वाले प्राकृति को अनदेखा कर रहे हैं।उसका
उसका दुरुपयोग कर रहे हैं, आने वाले समय में क्या
हमारी नई पीढ़ी इसका आनन्द खुले आसमान के 
नीचे इस अनुपम अद्वितीय आनन्द की प्राप्ति कर सकेंगे,
या फिर कृत्रिम प्रकृति का निर्माण कर केवल इसका
अनुभव करेंगे।
जब तुमको मेरी परवाह नहीं, तो मैं कैसे तुम्हारी परवाह करू
एक हाथ से ले, एक हाथ से दे,,ये सिद्धांत मेरा।
जो तुम ने मुझे दिया, मैं बही लौटा रही हूं।
फिर क्यों हो परेशां,,,क्यों हो खफा

©Ashutosh Mishra #BehtiHawaa 
ये बहती हवाओं से, ये सुंदर फिजाओं से
सीखी है मैंने एक बात,,,,,,🤔
लोगों को मुझसे उम्मीदें बहुत है,,
पर मेरी परवाह किसी को नहीं।।
😢😢😢😢😢😢😢
#nojotohindi #nojotoenglish #NojotoHindithought 
#Trending
ashutoshmishra1014

Ashutosh Mishra

Silver Star
Growing Creator
streak icon40

#BehtiHawaa ये बहती हवाओं से, ये सुंदर फिजाओं से सीखी है मैंने एक बात,,,,,,🤔 लोगों को मुझसे उम्मीदें बहुत है,, पर मेरी परवाह किसी को नहीं।। 😢😢😢😢😢😢😢 #nojotohindi #nojotoenglish #NojotoHindiThought #Trending #ashutoshmishra

522 Views