अपनी मोहब्बत से मुलाकात कर लो, बिना किसी ख्वाहिश के, जहां मोहब्बत दिल से हो, वहां कोई फ़ेहरिस्त कोई शर्त नहीं हुआ करती। तेरी ख्वाहिशों की फेहरिस्त में, सब से पहले और आखिरी में, हमारा नाम ही शामिल हो, बस इतनी सी गुज़ारिश है हमारी। #Contest 9(Hindi/उर्दू) 💌प्रिय लेखक एवं लेखिकाओं, कृपया अपने अद्भुत विचारों को कलमबद्ध कर अपनी लेखनी से चार चांँद लगा दें। 🎀 उपर्युक्त विषय को अपनी रचना में अवश्य सम्मिलित करें 🎀 चार से छह पंक्तियों में अपनी रचना लिखें,