इक अधूरी कहानी का क्या फायदा बिन कथानक कहानी का क्या फायदा जिस में धुलकर नज़र भी न पावन बने आँख में ऐसे पानी का क्या फायदा वक़्त के क्रूर छल का भरोसा नहीं आज जी लो के कल का भरोसा नहीं दे रहे हैं वो अगले जनम की खबर जिनको अगले ही पल का भरोसा नहीं प्यार में इप्तदा का मज़ा लीजिये उसमे ही इंतेहा का मज़ा लीजिये प्यार का व्याकरण आचरण है अलग प्यार की ना में हां का मज़ा लीजिये #NojotoQuote