White अब सब कुछ वक्त पे छोड़ दिया है मैने अब जो होगा देखा जाएगा, अब जिंदगी जिस ओर ले जायेगी उसी तरफ चल पड़ेंगे, अब मैने खोने की, समझौते करने की, सब्र करने की आदत डाल ली है, अब मुझे किसी से कोई शिकायत नही है, और ना ही किसी चीज की चाह, अब मेरा किसी से बहस करने या उलझनें का दिल नही करता है, अब ये होता है क्या बहस करूं यार, चलो छोड़ो, हम ही बुरे है, आप ठीक, खुश रहो, क्यूंकि अब मुझे एहसास हो गया है कि चाहने से हर चीज नहीं मिल सकती, चाहे आप कितनी भी कोशिश कर लो, जिंदगी में कुछ चीजें अधूरी ही होती है, ©Ak.writer_2.0 #Sad_Status