Nojoto: Largest Storytelling Platform

भटक गए वो रस्ते , जिन रास्तों पर तेरे क़दमों की मह

 भटक गए वो रस्ते ,
जिन रास्तों पर तेरे क़दमों की महक ,
और कभी हम हुआ करते थे । मीना कुमारी अपने ज़माने की बेहतरीन अदाकारा और शायरा थीं। 1 अगस्त 1933 को मुम्बई की एक चाल में जन्मीं मीना कुमारी का असली नाम महजबीन बानो था। 
बेहद कठनाइयों में बचपन गुज़रा मगर आगे चलकर हिंदी फिल्मों की ट्रेजडी क्वीन कहलाईं। यहां भी उन का जीवन दुख से भरपूर रहा। 
उनकी इसी तन्हाई और दुख का इज़हार है उनकी शायरी। लेकिन हमेशा अपनी शर्तों पर ज़िन्दगी जीने वाली मीना कुमारी अपने बेहतरीन अभिनय और शायरी के लिए कला प्रेमियों के दिलों में बसी रहेंगी।

Collab करें उनके इस ख़ूबसरत गाने की पंक्ति के साथ।

#मीनाकुमारी
#yqdidi
 भटक गए वो रस्ते ,
जिन रास्तों पर तेरे क़दमों की महक ,
और कभी हम हुआ करते थे । मीना कुमारी अपने ज़माने की बेहतरीन अदाकारा और शायरा थीं। 1 अगस्त 1933 को मुम्बई की एक चाल में जन्मीं मीना कुमारी का असली नाम महजबीन बानो था। 
बेहद कठनाइयों में बचपन गुज़रा मगर आगे चलकर हिंदी फिल्मों की ट्रेजडी क्वीन कहलाईं। यहां भी उन का जीवन दुख से भरपूर रहा। 
उनकी इसी तन्हाई और दुख का इज़हार है उनकी शायरी। लेकिन हमेशा अपनी शर्तों पर ज़िन्दगी जीने वाली मीना कुमारी अपने बेहतरीन अभिनय और शायरी के लिए कला प्रेमियों के दिलों में बसी रहेंगी।

Collab करें उनके इस ख़ूबसरत गाने की पंक्ति के साथ।

#मीनाकुमारी
#yqdidi
terasukhi9545

Tera Sukhi

New Creator