द मॉडर्न पोएट्स और नोजोटो आपके लिए ला रहा है "कलमकार"। हम घर बैठकर लिखना तो बखूबी जानते हैं पर अब बारी है घर बैठे-बैठे अपने शब्दों को दूसरे घरों तक पहुँचाना। और ये होगा कैसे? तो आपको बस पंजीकरण करना है और हमें बताना है कि आप कुछ कहना कुछ सुनाना चाहते है। नोजोटो एप्प होगा आपका मंच जहाँ आप अपनी कला को सबके सामने रख सकेंगे और साथ में ये एक पहल है कलाकार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए। आपकी कला को लोगों तक पहुँचाने और कला के ज़रिये आपको आपका मेहनताना दिलाने के लिए | तो फिर इंतज़ार किस बात का शुरू करते हैं कलमकार