Nojoto: Largest Storytelling Platform

, ईश्वर के हर फैसले पर खुश , रहो ,क्योंकि ईश्वर


, ईश्वर के हर फैसले पर खुश
,  रहो ,क्योंकि ईश्वर वो नहीं देते
, जो हमेंअच्छा लगता है,
, बल्कि ईश्वर वो देते हैं
, जो हमारे लिए अच्छा है
, समय निरंतर गतिशील
, एवं परिवर्तनशील है,
, समय हर क्षण घट रहा है
, यह आज है,कल नहीं, 
, और अभी है, फिर नहीं,
, समय मूल्यवान और बहुमूल्य
,  नहीं ,वह तो अमूल्य है,
, केवल रक्त सम्बंध से ही
, कोई अपना नही होता
, प्रेम, सहयोग, विश्वास, निष्ठा,
, सुरक्षा, सहानुभूति और सम्मान
, ये सभी ऐसे भाव है
, जो परायो को भी अपना बनाते हैं
, रिश्ते भी इमारत की ही तरह होते हैं
, हल्की  फुल्की दरारें नज़र आएं तो
, ढ़हाइये नहीं मरम्मत कीजिए,

©Rohit Ekka
  #Reindeer #ishvaR #khush #ajkavichar #vichar #rohit