मोहब्बत हमे भी हुई थी कभी दिल लगाया था मैने जभी सजा कर रखी थी फूलों से राहें दिल भर रहा था उसके लिए आहें कभी तो सोचा उसे दिल में बसाएंगे और सोचा अब दिन खुशियों से बितायेंगे फिर एक दिन ऐसा आया मुस्कुराते होटों पर एक सबक लाया कभी जिसे देखकर जीता था जिसके लिए दुनियां से लड़ता था वही मुस्कुराहट कब न जाने खो गई वहीं जिसे मोहब्बत थी वो मोहब्बत गुम हो गई कहीं #atrisheartfeelings #ananttripathi #yqbaba #yqdidi #கவிதை_பலகை #காதல்_மணம் #YQkanmani #YourQuoteAndMine Collaborating with கவிதைப்பலகை