Nojoto: Largest Storytelling Platform

बस मे रोज सफर करते हुए , मै रोज कई लोगो से मिलती

 बस मे रोज सफर करते हुए ,
मै रोज कई लोगो से मिलती हूं।
कुछ उसमे खड़े होके जाते है,
कुछ बैठ कर,
कुछ सीट के लिए लड़ते है।
कुछ दबी दबी आवाज मे चुगली करते है।
कई बिना किसी की परवाह करे ,हँसते है।
कुछ अनजाने लोग अपने से लगते है। 
बाद मे वो पराये हो जाते है।
कुछ पहले अपनी मंजिल पर पहुँच जाते है 
और कुछ बाद मे।
बस इसी तरह जिदगी का सफर है।
आप समझ गए होगे।

©Singh Anusha Bi
  #travelling in the bus
anushasinghbisht8656

Anusha Bisht

Bronze Star
New Creator

#travelling in the bus #ज़िन्दगी

109 Views