Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी भी कहानी के तीन पहलू होते है एक झूठ,एक सच और

किसी भी कहानी के तीन पहलू होते है एक झूठ,एक सच और एक वो पहलू जो बिलकुल ही पानी कि तरह साफ़ ,सच और बिलकुल शांत होता है और यकीनन वो दोनों के बीच मे दब के कही छुप जाता है।
झूठ वो जिसपर सब लोग आँख बंद कर के भरोसा करे,
सच वो जो अपने वजूद को सुनाने के लिए तरस जाए और एक सच वो जो इन दोनों के सामने खड़ा होके भी अपनी मौजूदगी को दर्शा नहीं पाए।
ये जो तीसरा सच है यह सच और झूठ दोनों के पास मौजूद होता है पर वो बाहर आना चाहे तो आ नहीं पाता है और बची खुची कसर हमलोग उसे दबा कर देते है। किसी ने बड़ी कमाल की बात कही है कि"झूठ ऐसे बोलो की लोगों को सच का पता होते हुए भी वो तुम्हारे झूठ पर भरोसा करें और सच,सच का क्या है उसको तो झूठ लगना ही है तो बेफ़िक्र होके झूठ बोलो"।
  "सच को रख के ताक उठाके झूठ चलो सम्भाले तुम 
   सच का क्या है रहने दो बस झूठ को रखो आगे तुम 
   झूठ विजय के शिखर पर इतराता नज़र वो आएगा 
   सच भींगी बिल्ली बन कर जाने कहा गुम जाएगा"

©Sandeep Sagar #sachyajhuth
किसी भी कहानी के तीन पहलू होते है एक झूठ,एक सच और एक वो पहलू जो बिलकुल ही पानी कि तरह साफ़ ,सच और बिलकुल शांत होता है और यकीनन वो दोनों के बीच मे दब के कही छुप जाता है।
झूठ वो जिसपर सब लोग आँख बंद कर के भरोसा करे,
सच वो जो अपने वजूद को सुनाने के लिए तरस जाए और एक सच वो जो इन दोनों के सामने खड़ा होके भी अपनी मौजूदगी को दर्शा नहीं पाए।
ये जो तीसरा सच है यह सच और झूठ दोनों के पास मौजूद होता है पर वो बाहर आना चाहे तो आ नहीं पाता है और बची खुची कसर हमलोग उसे दबा कर देते है। किसी ने बड़ी कमाल की बात कही है कि"झूठ ऐसे बोलो की लोगों को सच का पता होते हुए भी वो तुम्हारे झूठ पर भरोसा करें और सच,सच का क्या है उसको तो झूठ लगना ही है तो बेफ़िक्र होके झूठ बोलो"।
  "सच को रख के ताक उठाके झूठ चलो सम्भाले तुम 
   सच का क्या है रहने दो बस झूठ को रखो आगे तुम 
   झूठ विजय के शिखर पर इतराता नज़र वो आएगा 
   सच भींगी बिल्ली बन कर जाने कहा गुम जाएगा"

©Sandeep Sagar #sachyajhuth