Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम बेटीयाँ काहाँ सुरक्षित🔏 रहेगी कोई ये तो बताए

हम बेटीयाँ काहाँ सुरक्षित🔏 रहेगी कोई ये तो 
बताए जरा हमारे लिए कोन सा देश🌏 ,शहर🌇, 
परलोक या फिर कोई नरक ही बता दो
अब तो हमें अकेले भी कहीं जाने से डर लगता 
अरे अब तो हमें अपने घर🏡 के गलियों में भी नीकलने 
डर लगता हैं
अरे repisto तुम कैसे हो आखिर कर तुम अपने माँ👩 और 
बहनों को 
अपनीं ये घिनौनी सुरत दिखा कैसे लेते हैं
कया तुम को जरा सी भी सरम नहीं आती हैं

अरे हम बेटीयाँ हैं 
हम बेटीयाँ जी भर के जीना चाहती है
खुले आसमान⛅ में अकेले ही घुमना चाहतीं हैं
हम बेटीयाँ हैं हमें भी आजादी के साथ जीने दो
हमें भी जीने दो...
हमें भी जीने दो...


__by Sushmita Singh

©Ritusingh(sushmita) हम बेटीयों को आजादी जो....।।। 

#Stoprape
हम बेटीयाँ काहाँ सुरक्षित🔏 रहेगी कोई ये तो 
बताए जरा हमारे लिए कोन सा देश🌏 ,शहर🌇, 
परलोक या फिर कोई नरक ही बता दो
अब तो हमें अकेले भी कहीं जाने से डर लगता 
अरे अब तो हमें अपने घर🏡 के गलियों में भी नीकलने 
डर लगता हैं
अरे repisto तुम कैसे हो आखिर कर तुम अपने माँ👩 और 
बहनों को 
अपनीं ये घिनौनी सुरत दिखा कैसे लेते हैं
कया तुम को जरा सी भी सरम नहीं आती हैं

अरे हम बेटीयाँ हैं 
हम बेटीयाँ जी भर के जीना चाहती है
खुले आसमान⛅ में अकेले ही घुमना चाहतीं हैं
हम बेटीयाँ हैं हमें भी आजादी के साथ जीने दो
हमें भी जीने दो...
हमें भी जीने दो...


__by Sushmita Singh

©Ritusingh(sushmita) हम बेटीयों को आजादी जो....।।। 

#Stoprape