Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या आप जानते हैं ? भविष्य पुराण के अनुसार गोमाता

क्या आप जानते हैं ?
भविष्य पुराण के अनुसार गोमाता के पृष्ठदेश यानि पीठ में ब्रह्मा निवास
करते हैं तो गले में भगवान विष्णु विराजते हैं। भगवान शिव मुख में रहते
हैं तो मध्य भाग में सभी देवताओं का वास है। गऊ माता का रोम रोम
महर्षियों का ठिकाना है तो पूंछ का स्थान अनंत नाग का है, खूरों में सारे
पर्वत समाये हैं तो गौमूत्र में गंगादि पवित्र नदिया, गौमय जहां लक्ष्मी का
निवास तो माता के नेत्रों में सूर्य और चंद्र का वास है। कुल मिलाकर
गाय को पृथ्वी, ब्राह्मण और देव का प्रतीक माना जाता है। प्राचीन समय
में गोदान सबसे बड़ा दान माना जाता था और गौ हत्या को महापाप ।

©KhaultiSyahi #didyouknow #cow #khaultisyahi  #india #fact #reality #worship #Worshipped
क्या आप जानते हैं ?
भविष्य पुराण के अनुसार गोमाता के पृष्ठदेश यानि पीठ में ब्रह्मा निवास
करते हैं तो गले में भगवान विष्णु विराजते हैं। भगवान शिव मुख में रहते
हैं तो मध्य भाग में सभी देवताओं का वास है। गऊ माता का रोम रोम
महर्षियों का ठिकाना है तो पूंछ का स्थान अनंत नाग का है, खूरों में सारे
पर्वत समाये हैं तो गौमूत्र में गंगादि पवित्र नदिया, गौमय जहां लक्ष्मी का
निवास तो माता के नेत्रों में सूर्य और चंद्र का वास है। कुल मिलाकर
गाय को पृथ्वी, ब्राह्मण और देव का प्रतीक माना जाता है। प्राचीन समय
में गोदान सबसे बड़ा दान माना जाता था और गौ हत्या को महापाप ।

©KhaultiSyahi #didyouknow #cow #khaultisyahi  #india #fact #reality #worship #Worshipped