Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस जीवन में आने वाला हर किरदार मुबारक़ हो हाथी घोड

इस जीवन में आने वाला हर किरदार मुबारक़ हो
हाथी घोड़े कलम कविता और तलवार मुबारक़ हो
हम टूटे लोगों से मिलकर पछताना पड़ जायेगा
अच्छा तो हम चलते हैं तुमको ये प्यार मुबारक़ हो
हमने दुनिया को समझा पर कौन समझ पाया हमको
जो पढ़ ले इन आँखों को हमें ऐसा यार मुबारक़ हो
क़ज़ा खड़ी हो जब दर पे बस उस पल में तुम आ जाना
तुमको मेरी उमर मुझे तेरा दीदार मुबारक़ हो

©सानू
  #तुमकोइसजीवन #Yaatra #nojohindi #kavita #shayari #sanubanu