Nojoto: Largest Storytelling Platform

लड़कियां जब सुबक रही होती है घर के किसी अंधेरे कोन

लड़कियां 
जब सुबक रही होती है
घर के किसी अंधेरे कोने में
वास्तव में वो रोती नहीं रहती
दफ्न करती रहती है
हजारो खिलखिलाते सपनो को
गला घोंट रही होती है
अनगिनत उम्मीदों को
लड़कियां जब सुबकती है 
घर के किसी अंधेरे कोने में
भूलते रहती है अपने प्रेम को
खोते रहती है ,बचपने को
जो अबतक भरा हुआ था
उसके अंतर्मन में
वर्षो से #रोती हुई लड़कियां #mypoem #हैप्पीउज्जवल
लड़कियां 
जब सुबक रही होती है
घर के किसी अंधेरे कोने में
वास्तव में वो रोती नहीं रहती
दफ्न करती रहती है
हजारो खिलखिलाते सपनो को
गला घोंट रही होती है
अनगिनत उम्मीदों को
लड़कियां जब सुबकती है 
घर के किसी अंधेरे कोने में
भूलते रहती है अपने प्रेम को
खोते रहती है ,बचपने को
जो अबतक भरा हुआ था
उसके अंतर्मन में
वर्षो से #रोती हुई लड़कियां #mypoem #हैप्पीउज्जवल
hppyujjwl7247

HàppY ujjwaL

Bronze Star
New Creator
streak icon18