Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम खालीपन की बात करते हो उदास हो यार तुम्हे पता न

तुम खालीपन की बात करते हो उदास हो
यार तुम्हे पता नहीं तुम इस दिल के कितने खास हो

खुद को इस तरह मत सताया करो
दिल में कोई बात हो तो बताया करो
और सुनो उदासी तुम पर अच्छी नहीं लगती
बेवजह मुस्कुराया करो

हम तुम्हारी ख़ुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं
सुनो लब्जों में हम बयां नहीं कर सकते की तुमसे कितना प्यार है

हम दोस्ती अपनी कुछ इस कदर निभायेंगे
की अगर तेरी ख़ुशी की राहों में मौत भी आकर खड़ी हो जाय तो हम तुम्हारी ख़ुशी के लिए ख़ुशी ख़ुशी मर जायेंगे #bestfriend #merayarr Jyoti sirshwal professional psychologist Aaradhna Maurya Sarita
तुम खालीपन की बात करते हो उदास हो
यार तुम्हे पता नहीं तुम इस दिल के कितने खास हो

खुद को इस तरह मत सताया करो
दिल में कोई बात हो तो बताया करो
और सुनो उदासी तुम पर अच्छी नहीं लगती
बेवजह मुस्कुराया करो

हम तुम्हारी ख़ुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं
सुनो लब्जों में हम बयां नहीं कर सकते की तुमसे कितना प्यार है

हम दोस्ती अपनी कुछ इस कदर निभायेंगे
की अगर तेरी ख़ुशी की राहों में मौत भी आकर खड़ी हो जाय तो हम तुम्हारी ख़ुशी के लिए ख़ुशी ख़ुशी मर जायेंगे #bestfriend #merayarr Jyoti sirshwal professional psychologist Aaradhna Maurya Sarita
nojotouser5322994935

Nikhil Kumar

Silver Star
New Creator