Nojoto: Largest Storytelling Platform

वीर रस ************* मातृभूमि पर आंच ना आए कभी कोई

वीर रस
*************
मातृभूमि पर आंच ना आए कभी कोई, 
भारत-माता का मान हमेशा बढ़ाना है,

बलिदानों की पवित्र धरती माता पर,
मस्तिष्क पर जीत का तिलक लगाना है,

बहाकर खून का आख़री  कतरा तक,
 दिल में वतन बसा के,माट्टी का कर्ज़ चुकाना है,

जीवट से भरे हम, सुनकर हम पहचान हैं इसकी,
अर्पण करदे सर्वस्व अपना एक पुकार पे इसकी,

ताक़त में दिल की तेग़ से‌ दुश्मनों पर वार किया,
कटवाएंगे शीश भी अपना,इसकी अस्मत के सदका।  #cinemagraph
#वीररस 
#apki_lekhani 
#apk_lekhani
वीर रस
*************
मातृभूमि पर आंच ना आए कभी कोई, 
भारत-माता का मान हमेशा बढ़ाना है,

बलिदानों की पवित्र धरती माता पर,
मस्तिष्क पर जीत का तिलक लगाना है,

बहाकर खून का आख़री  कतरा तक,
 दिल में वतन बसा के,माट्टी का कर्ज़ चुकाना है,

जीवट से भरे हम, सुनकर हम पहचान हैं इसकी,
अर्पण करदे सर्वस्व अपना एक पुकार पे इसकी,

ताक़त में दिल की तेग़ से‌ दुश्मनों पर वार किया,
कटवाएंगे शीश भी अपना,इसकी अस्मत के सदका।  #cinemagraph
#वीररस 
#apki_lekhani 
#apk_lekhani