किसी रेगिस्तान की तेज गर्म हवा, रेतीले टिलोंकों पलभर मे बदल देती है मुसाफिर जब लौटना चाहे तो लाजमी है, राह भटक जाना, बस कुछ इस तरहासे मेरे साथ होता है जब कभी मै तुम्हारी यादोंके रेगिस्तानसे वापस लौटने की कोशिश करता हु!!! Ct.JackOcean (दादाजी के लिये) ©Jack Sparrow #Dada-ji