बदल गया वक्त पर अपनी यारी ना बदली, बदल गए अपने ठिकाने पर वो गलियाँ ना बदली, उन यादों को फ़िर से जीने के लिए मिलेंगे ज़रुर, बस ओहदे हैं बदले पर पहचान नहीं बदली।। माना कि अपने ऊपर वक्त की कुछ पाबंदियाँ हैं, पर वक्त को रोक उस मोड़पर वो हँसी हँसेंगे ज़रुर, बीते बचपन की यादों को फ़िर से जियेंगे ज़रूर, टूटे दिल के ग़मों को बांटने को फ़िर से मिलेंगे ज़रूर।। #FriendshipDaySpecial #missingthosedays #memories #childhoodmemories #friends #besties #nojotohindi #nojotowrites #nojot