Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं वो आग हूं, जिसे कोई समुंदर नहीं बुझा सकता, मै

मैं वो आग हूं,
जिसे कोई समुंदर नहीं बुझा सकता,

मैं वो आवाज़ हूं,
जिसे कोई नहीं दबा सकता,

मेरा जज़्बा खुद में एक मिसाल है,
समय इस बात का साक्षी है,

मेरे विश्वास का आकार अनंत और विशाल है,
मेरा हौसला परास्त करने का प्रयास करना भी
बेकार है

©Akhil Kael #alone but powerful
मैं वो आग हूं,
जिसे कोई समुंदर नहीं बुझा सकता,

मैं वो आवाज़ हूं,
जिसे कोई नहीं दबा सकता,

मेरा जज़्बा खुद में एक मिसाल है,
समय इस बात का साक्षी है,

मेरे विश्वास का आकार अनंत और विशाल है,
मेरा हौसला परास्त करने का प्रयास करना भी
बेकार है

©Akhil Kael #alone but powerful
akhilkael0764

Akhil Kael

Silver Star
Super Creator
streak icon1