एक सवाल के जवाब की तलाश में रहता हूं| मैं कौन हूं? खुद से यह कहता हूं| मैं डरा सहमा हुआ बच्चा हूं या युद्ध में लड़ने वाला वीर हूं। कभी सुलगता आफताब हूं तो कभी ठंडा पड़ा मेहताब हूं कभी दूसरों के हक के लिए लड़ जाता हूं तो कभी अपने ही वजूद के लिए दूसरों का मोहताज हूं। मैं कौन हूं? मैं कौन हूं? खुद से यह कहता हूं| #khudkitalash#vajood