Nojoto: Largest Storytelling Platform

चोर आज चोर को ही कह रहा तू चोर है देखो तो जरा हर

चोर आज चोर को ही कह रहा तू चोर है 
देखो तो जरा हर तरफ ये कैसा शोर है ?

झूठ छल कपट और ईर्ष्या सबके मन में ..
क्या तुम समझ सके ये कैसा आया दौर है ?

भीड़ में ये आकर बेसहारा को हैं मारते ...
क्यों प्रेम खो गया और देखो नफरत हर ओर है ?

क्या हो गया आवाम को कोई तो बता भी दो
शांति है शहर में फिर क्यों दिल में तेरे शोर है ? #समाज_की_सच्चाई
चोर आज चोर को ही कह रहा तू चोर है 
देखो तो जरा हर तरफ ये कैसा शोर है ?

झूठ छल कपट और ईर्ष्या सबके मन में ..
क्या तुम समझ सके ये कैसा आया दौर है ?

भीड़ में ये आकर बेसहारा को हैं मारते ...
क्यों प्रेम खो गया और देखो नफरत हर ओर है ?

क्या हो गया आवाम को कोई तो बता भी दो
शांति है शहर में फिर क्यों दिल में तेरे शोर है ? #समाज_की_सच्चाई