Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी परछाई मुझे दोस्तों, सुबह निंदिया रानी से छ

मेरी परछाई मुझे  दोस्तों,


सुबह निंदिया रानी से छुट्टी दिलाने के लिए
मेरे कानों में जोर से घन्टा बजावत है👂🔔🤛
और कहती है कि-
"उठ देख जरा रौशन दान से भी
सुबह का उजाला तुझको पुकारत है,
यदि तू जल्दी उठत नहीं तो मैं,
प्रकृति भी तरह-2 से रात की छुट्टी होने का
घण्टा बजावत है!
गर तू प्यार से ना उठत है,
तो मैं तुझको लठ से तुझको बजावत है!
लठ के डर मेरी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जावत है,
फिर मेरी निंदिया रानी छुट्टी पे चली जावत है!"
और इस तरह से
मेरी परछाईं मुझे रोज सुबह उठावत है!
बज गई घँटी, हो गई छुट्टी 👂🔔🤛😂😁
@बधाई हो छुट्टी की प्यारी मुक्की👊😇की🙏 #MeriParchai #BadhaiHoChuttiKi 
दोस्तों,
मेरी परछाईं मुझे
सुबह निंदिया रानी से छुट्टी दिलाने के लिए
मेरे कानों में जोर से घन्टा बजावत है,👂🔔🤛
और कहती है कि-
"उठ देख जरा रौशन दान से भी
सुबह का उजाला तुझको पुकारत है,
मेरी परछाई मुझे  दोस्तों,


सुबह निंदिया रानी से छुट्टी दिलाने के लिए
मेरे कानों में जोर से घन्टा बजावत है👂🔔🤛
और कहती है कि-
"उठ देख जरा रौशन दान से भी
सुबह का उजाला तुझको पुकारत है,
यदि तू जल्दी उठत नहीं तो मैं,
प्रकृति भी तरह-2 से रात की छुट्टी होने का
घण्टा बजावत है!
गर तू प्यार से ना उठत है,
तो मैं तुझको लठ से तुझको बजावत है!
लठ के डर मेरी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जावत है,
फिर मेरी निंदिया रानी छुट्टी पे चली जावत है!"
और इस तरह से
मेरी परछाईं मुझे रोज सुबह उठावत है!
बज गई घँटी, हो गई छुट्टी 👂🔔🤛😂😁
@बधाई हो छुट्टी की प्यारी मुक्की👊😇की🙏 #MeriParchai #BadhaiHoChuttiKi 
दोस्तों,
मेरी परछाईं मुझे
सुबह निंदिया रानी से छुट्टी दिलाने के लिए
मेरे कानों में जोर से घन्टा बजावत है,👂🔔🤛
और कहती है कि-
"उठ देख जरा रौशन दान से भी
सुबह का उजाला तुझको पुकारत है,