कुल्हड़ वाली कड़क चाय और बनारसी पान खिलाऊँगा। विश्वनाथ,सारनाथ,दुर्गा कुंड और संकटमोचन दर्श कराऊँगा। शाम में माँ गंगा की आरती और तमाम घाट तुम्हे दिखाऊंगा। गंगा के बीच नाव की सैर और तुम्हे बीएचयू भी ले जाऊँगा। एक बार हाँथ तो थामो मेरा तुम तुम्हे पूरा बनारस घुमाऊँगा। #love #lovequotes #lovequote #banrasiya #life #hindi #hindipoetry