हाल-ए-दिल जो सुनाया मैंने हबीब को, वो हमको जानने लगा और भी करीब से। 🎀 इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 🎀 आज का शब्द है "हबीब" "habiib" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है प्यारा एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है beloved. अब तक आप अपनी रचनाओं में प्यारा शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द हबीब का प्रयोग कर सकते हैं। 🎀 उदाहरण लब से सुनाऊँ हाल क्या दिल का मिरे हबीब लब का ये मसअला है कि लब मुस्कुराते हैं