होली पर्व ******************* आया पर्व होली का, दोस्तों के संग मस्ती माहौल हो लें, भर के पिचकारी में रंग मोहब्बत के इश्क में गुलाल हो लें, खूब हल्ला-गुल्ला मौज मस्ती तू दोस्ती संग बहाल हो लें, भूल सारे भेद- भाव प्रिय उस मुसव्विर का तसव्वर हो लें, मुस्तकबिल कर हर पल , तहरीक की रवानी के संग हो लें, रंगों की पाक़ीज़गी को समझ दिलो पे फतेह हो लें, फाल्गुन में, ठंडाई में, शक्कर मिला प्यार के संग हो लें, चला प्रीत की रीत,बजा मुरली प्यार की, राधा सी प्रीत पा लें। इकराम और मकबूल से नवाजेंगे तुम्हें खुदा के बंदे आक़िल हों लें, रंगों से वफा निभा , तू अपनी पाक़ीज़ा मोहब्बत का सबूत हो लें, कृष्ण रास रचाए राधा घबराए, रंगीले इस पर्व में तू रंगों सा मशहूर हो लें। नटखट कृष्ण सा छेड़खानी कर के इशारे साथ तू भी मदमस्त हो लें, गोपियां ग्वाले दीवाने मुरलीधर के, पशु-पक्षी भी दीवाने गिरधर के हो लें, रूम से भिगो दे चुनरिया सुर्ख लाल रंग से, मेरे प्यार के रंग से तू रूबरू हो ले। #tpburanamanoholihai #tpholipoem #theprompter #yqtheprompter