Nojoto: Largest Storytelling Platform

आने वाला कल, तय करेगा तुम्हारे, भविष्य की लकीरें,

आने वाला कल,
तय करेगा तुम्हारे,
भविष्य की लकीरें,
अगर उसके बारे में,
तू सोचेगा आज तो।

जो छूट गया वक़्त तुमसे पीछे,
क्यों सोचता है आज उसके बारे में तू,
तेरा आज का वक़्त बिगाड़ के,
क्यू अपना आने वाला कल बिगड़ता है तू। 

सोचना है तो तेरी पिछली गलती के बारे में सोच,
उस पर मंथन कर के कहाँ चूक गया तू,
और बस थोड़े के लिए क्यों रह गया तू,
यही सोच बदल देगा तेरा आने वाला कल। 

मायूस क्यों होता है तू तेरे गुजरे वक़्त से,
वह भी एक पल ही था जो गुजर गया,
आने वाला है वह भी एक पल है, 
फैसला तुझे करना है क्योंकि, 
आने वाला वक़्त भी तेरी राह देख रहा है। 

-Nitesh Prajapati 







— % & ♥️ Challenge-855 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
आने वाला कल,
तय करेगा तुम्हारे,
भविष्य की लकीरें,
अगर उसके बारे में,
तू सोचेगा आज तो।

जो छूट गया वक़्त तुमसे पीछे,
क्यों सोचता है आज उसके बारे में तू,
तेरा आज का वक़्त बिगाड़ के,
क्यू अपना आने वाला कल बिगड़ता है तू। 

सोचना है तो तेरी पिछली गलती के बारे में सोच,
उस पर मंथन कर के कहाँ चूक गया तू,
और बस थोड़े के लिए क्यों रह गया तू,
यही सोच बदल देगा तेरा आने वाला कल। 

मायूस क्यों होता है तू तेरे गुजरे वक़्त से,
वह भी एक पल ही था जो गुजर गया,
आने वाला है वह भी एक पल है, 
फैसला तुझे करना है क्योंकि, 
आने वाला वक़्त भी तेरी राह देख रहा है। 

-Nitesh Prajapati 







— % & ♥️ Challenge-855 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।