Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे बेड़ियों में जकड़ ना नहीं आता भागे कोई मुझसे

मुझे बेड़ियों में जकड़ ना नहीं आता
भागे कोई मुझसे भी तेज इसलिए ठहरना नहीं आता
यूं तो मुकम्मल खुशियां हर किसी के हिस्से नहीं आती
पर अधूरे पन के साथ मुझे जीना नहीं आता
छोड़कर कोशिश खुद को पूरा करने की
कट जाएगी ऐसी ही जिंदगी ऐसा बहाना नहीं आता
मुकम्मल करके छोडूंगी मैं अपने हिस्से की खुशी
क्योंकि अपने अरमानों को मुझे दबाना नहीं आता
तोड़ डालूंगी मैं हर उस बेड़ी को 
जो कहे नारी को खुले आसमान में उड़ना नहीं आता

©Farah Naz my lyf my rules
मुझे बेड़ियों में जकड़ ना नहीं आता
भागे कोई मुझसे भी तेज इसलिए ठहरना नहीं आता
यूं तो मुकम्मल खुशियां हर किसी के हिस्से नहीं आती
पर अधूरे पन के साथ मुझे जीना नहीं आता
छोड़कर कोशिश खुद को पूरा करने की
कट जाएगी ऐसी ही जिंदगी ऐसा बहाना नहीं आता
मुकम्मल करके छोडूंगी मैं अपने हिस्से की खुशी
क्योंकि अपने अरमानों को मुझे दबाना नहीं आता
तोड़ डालूंगी मैं हर उस बेड़ी को 
जो कहे नारी को खुले आसमान में उड़ना नहीं आता

©Farah Naz my lyf my rules
farahnaz8670

Naz

Silver Star
New Creator