Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने चाहा है हर दिन हर शब हर सहर उनको उम्मीद है म

मैंने चाहा है हर दिन हर शब हर सहर उनको
उम्मीद है मुझे कभी तो होगी ये खबर उनको

वो तो साथ चलते-चलते कहीं खो से गए हैं
मुद्दतों उन्हीं में ढूँढती रही मेरी नजर उनको

उन्हें भी यूँ हर पल मेरा ही चेहरा याद आये 
कुछ ऐसे दिखे मेरी मोहब्बत का असर उनको

रब्बा मेरे कुछ तो ऐसा तू ही अब कमाल कर दे
हो जाये मेरी भी थोड़ी सी भी अब क़दर उनको

वो उलझनों में घिरा खुद को महसूस करते हैं
सब कुछ भूल एकटक जो देखूँ मैं अग़र उनको

©Suman kothari #Love #Hindi #poem #Poet #write #writer #urdu 

#Sea
मैंने चाहा है हर दिन हर शब हर सहर उनको
उम्मीद है मुझे कभी तो होगी ये खबर उनको

वो तो साथ चलते-चलते कहीं खो से गए हैं
मुद्दतों उन्हीं में ढूँढती रही मेरी नजर उनको

उन्हें भी यूँ हर पल मेरा ही चेहरा याद आये 
कुछ ऐसे दिखे मेरी मोहब्बत का असर उनको

रब्बा मेरे कुछ तो ऐसा तू ही अब कमाल कर दे
हो जाये मेरी भी थोड़ी सी भी अब क़दर उनको

वो उलझनों में घिरा खुद को महसूस करते हैं
सब कुछ भूल एकटक जो देखूँ मैं अग़र उनको

©Suman kothari #Love #Hindi #poem #Poet #write #writer #urdu 

#Sea