जो हर किसी के साथ बैठ जाए ऐसा यार नहीं होता जो तुम्हारी पीठ पीछे औरों का दीवाना भी बना बैठे ऐसा प्यार नही होता यारी का असूल ही है लगाओ तो दिल से लगाओ दिखावे का यार,यार नहीं होता मीठा बोल कर तुम्हे मोह लेते है जो बच"सतीश" तू उनसे हर मीठा बोलने वाला तेरा मददगार नहीं होता रखते है लोग कई दिल में खार मुंह पर तो है कहने को तेरे ऐसो से अकेला रहना अच्छा क्योंकि चापलूसों का कोई स्टैंड नही होता जेब से चाहे फकीर ही सही" सतीश" अब तक लेकिन आगे निकलने के लिए दूसरों की चांटू ऐसा चमचागिरी वाला काम हमे रास नहीं होता😎 ## ©Satish Kumar #attitude #BETRAYAL💔 Anita Mishra gudiya Rakesh Srivastava pehu udass Afzal Khan