Nojoto: Largest Storytelling Platform

सफर में हमसफ़र का मिलना हो गया, साथ खूब निभाया उन्

सफर में हमसफ़र का मिलना हो गया, साथ खूब निभाया उन्होंने;
दिल की डोर से बंधी थी गम और प्यार के रिश्ते, फिर भी कसके बांध कर रखा डोर उन्होंने;
लफ्ज़ की सुगंध और भी बढ़ती गई, चर्चे किए पूरे गांव में;
कुबूल किया उस वक्त आज भी यादें मिठास से भरपूर थी, जीवन की पूरा श्रृंगार किया प्रेम से उन्होंने।।

©TheCherish Scribe
  
#प्यार 
#Hum #दिल 
#पल #मोहब्बात 
#प्रेम #humsafar