White ज़िंदगी हर पल इम्तिहान लेती है, कभी ख़ुशी तो कभी ग़मों के जाम से भिगो देती है लोगों की ज़िंदगी को सस्ता समझा जाता है, पैसों की जहाँ होती हर लम्हा खेती है शायद ही कभी इंसाफ मिला हो बेगुनाहों को, पर इंसानियत की क़द्र हैवनो से कहाँ होती है फ़ासलों को मिटा पाना इतना भी आसान नहीं होता, दिन तो मुश्किल से कटता है, रात भी ग़मज़दा सी होती है फूल तो काँतो के बीच भी ख़ुद को महफ़ूज़ रख लेते हैं, ज़ुल्म इतने हुए के आँख ये हर पहर रोती है सब्र करना ही मुक़द्दर बन चुका है मेरा, बेख़बर ये ज़माना हैसियत से ही तवज्जो क्यों देती है ज़िंदगी हर पल इम्तिहान लेती है, कभी ख़ुशी तो कभी ग़मों के जाम से भिगो देती है ©Chandni Khatoon ज़िंदगी हर पल इम्तहान लेती है #Sad_Status motivational thoughts in hindi on success motivational thoughts on life motivational shayari in hindi #writer #Chandni #Love #Life #Shayari #Nojoto #Zindagi