कोई चाह ले इस कदर कि फिर कोई आरजू बाकि न रह जाए ह

कोई चाह ले इस कदर कि फिर कोई आरजू बाकि न रह जाए 
हो एक शख्स ऐसा जिसके आगे मैं....
 मैं बन जाऊँ 
झूठे इस दौर में एक सच्चे साथ कि तलाश है 
इसी उम्मीद में जीना फ़िलहाल हैं 
ज्यादा कुछ चाहा नहीं मैंने 
बस किसी का साथ हो 
तन्हा सफ़र हो 
हाथों में उसका हाथ 
हजार बातें हो तो कभी खामोशी से बात हो
न कोई डर रहे 
न कोई कैद 
एक दिन मैं कुछ इस कदर आज़ाद हूँ 
किसी की हूँ इस कदर 
की मेरी रूह से उसके होने का एहसास हो।

©Unpredictableink एक छोटी सी चाहत है,
नादान दिल की। 
कोई मिल जाए ऐसा,
जो साथ चले उम्रभर।❤ My fantasy 
#myfantasy   #fantasy 


#myfantasy #findinglove #true_love #poem #nojoyohindi
कोई चाह ले इस कदर कि फिर कोई आरजू बाकि न रह जाए 
हो एक शख्स ऐसा जिसके आगे मैं....
 मैं बन जाऊँ 
झूठे इस दौर में एक सच्चे साथ कि तलाश है 
इसी उम्मीद में जीना फ़िलहाल हैं 
ज्यादा कुछ चाहा नहीं मैंने 
बस किसी का साथ हो 
तन्हा सफ़र हो 
हाथों में उसका हाथ 
हजार बातें हो तो कभी खामोशी से बात हो
न कोई डर रहे 
न कोई कैद 
एक दिन मैं कुछ इस कदर आज़ाद हूँ 
किसी की हूँ इस कदर 
की मेरी रूह से उसके होने का एहसास हो।

©Unpredictableink एक छोटी सी चाहत है,
नादान दिल की। 
कोई मिल जाए ऐसा,
जो साथ चले उम्रभर।❤ My fantasy 
#myfantasy   #fantasy 


#myfantasy #findinglove #true_love #poem #nojoyohindi