मैं नई थी कोचिंग में किसी को जानती भी नहीं थी फिर मेरे पीछे की पंक्ति में 4 लड़कियां बैठती थी उनसे बाते होने लगी मेरी फिर मैं उनके साथ ही उनकी pg में रहने लग गई धीरे धीरे हम इतना घुल मिल गए की दोस्त बन गए फिर हमारे साथ एक लड़की और रहने आई वो भी वक्त के साथ हमारी दोस्त बन गई हम 6 इतने गहरे और अजीज दोस्त बन गए की खाना भी साथ खाते खूब मस्ती करते थे वो साल हमारी जिंदगी का सबसे अच्छा साल था उसके बाद परीक्षा हुई है अपने अपने घर आ गए बाद में कभी कभी ही मिलना हो पाता था आज भी हम दूर रहते हैं पर करीब है फिर भी पर याद बहुत आते है वो दिन दोस्त ना बिछड़ कर भी कभी नहीं बिछड़े है दिल में रहते है यारी कभी भुलाई नही जाती है।। ©piki #miss #missing_someone #Dosti #Dosti❤️se #friednsforever