Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं नई थी कोचिंग में किसी को जानती भी नहीं थी फिर

मैं नई थी कोचिंग में किसी को जानती भी नहीं थी
 फिर मेरे पीछे की पंक्ति में 4 लड़कियां बैठती थी 
उनसे बाते होने लगी मेरी 
फिर मैं उनके साथ ही उनकी pg में रहने लग गई
धीरे धीरे हम इतना घुल मिल गए की दोस्त बन गए
फिर हमारे साथ एक लड़की और रहने आई
वो भी वक्त के साथ हमारी दोस्त बन गई
हम 6 इतने गहरे और अजीज दोस्त बन गए
 की खाना भी साथ खाते खूब मस्ती करते थे
वो साल हमारी जिंदगी का सबसे अच्छा साल था
उसके बाद परीक्षा हुई है अपने अपने घर आ गए
बाद में कभी कभी ही मिलना हो पाता था
आज भी हम दूर रहते हैं पर
करीब है फिर भी
पर याद बहुत आते है वो दिन
दोस्त ना बिछड़ कर भी कभी नहीं बिछड़े है
दिल में रहते है
यारी कभी भुलाई नही जाती है।।

©piki #miss #missing_someone #Dosti #Dosti❤️se #friednsforever
मैं नई थी कोचिंग में किसी को जानती भी नहीं थी
 फिर मेरे पीछे की पंक्ति में 4 लड़कियां बैठती थी 
उनसे बाते होने लगी मेरी 
फिर मैं उनके साथ ही उनकी pg में रहने लग गई
धीरे धीरे हम इतना घुल मिल गए की दोस्त बन गए
फिर हमारे साथ एक लड़की और रहने आई
वो भी वक्त के साथ हमारी दोस्त बन गई
हम 6 इतने गहरे और अजीज दोस्त बन गए
 की खाना भी साथ खाते खूब मस्ती करते थे
वो साल हमारी जिंदगी का सबसे अच्छा साल था
उसके बाद परीक्षा हुई है अपने अपने घर आ गए
बाद में कभी कभी ही मिलना हो पाता था
आज भी हम दूर रहते हैं पर
करीब है फिर भी
पर याद बहुत आते है वो दिन
दोस्त ना बिछड़ कर भी कभी नहीं बिछड़े है
दिल में रहते है
यारी कभी भुलाई नही जाती है।।

©piki #miss #missing_someone #Dosti #Dosti❤️se #friednsforever
piki9319385182295

piki

Bronze Star
New Creator