Nojoto: Largest Storytelling Platform

"राष्ट्रभक्ति लिखी है जबीं पे उसके अब भूलकर भी कदम

"राष्ट्रभक्ति लिखी है
जबीं पे उसके
अब भूलकर भी कदम,
ना रख देना
जमीं पे उसके".....

ये नया हिन्दुस्ताँ है
अब हम नहीं हारेंगे
करेगा गद्दारी अगर फिर से,
          तो घर में घुस कर मारेंगे
नया हिन्दुस्ताँ है
अब हम नहीं हारेंगे
40 के बदले 
40का गुणा 10  से करके जायेंगे
अब हम ,
  घर में घुस कर मारेंगे
ये नया हिन्दुस्ताँ है
अब हम नहीं हारेंगे
याद नही तो फिर से दोहरा दूँ-कायर....
इस मातृभूमि के ,उस वीर सपूत ने कहा था.....

"सौगंध है मुझे इस मिट्टी की,
मैं देश नहीं मिटने दूगाँ
मैं देश नहीं झूकने दूगाँ"

वो शेर है......... वो तेरा बाप है
और ये
नया हिन्दुस्तान है
क्या कर लेंगे
ये दुराचारी, ये भष्ट्राचारी
ये देशद्रोही, ये आतंकवादी
जब ये जनता जनार्दन उनके साथ है
ये नया हिन्दुस्तान है
ये नया हिन्दुस्तान है।
-jai Hind-

Geetanjali #Indepenceday#Indianarmy#India#poetry#hindipoetry  JAI HIND🇮🇳
"राष्ट्रभक्ति लिखी है
जबीं पे उसके
अब भूलकर भी कदम,
ना रख देना
जमीं पे उसके".....

ये नया हिन्दुस्ताँ है
अब हम नहीं हारेंगे
करेगा गद्दारी अगर फिर से,
          तो घर में घुस कर मारेंगे
नया हिन्दुस्ताँ है
अब हम नहीं हारेंगे
40 के बदले 
40का गुणा 10  से करके जायेंगे
अब हम ,
  घर में घुस कर मारेंगे
ये नया हिन्दुस्ताँ है
अब हम नहीं हारेंगे
याद नही तो फिर से दोहरा दूँ-कायर....
इस मातृभूमि के ,उस वीर सपूत ने कहा था.....

"सौगंध है मुझे इस मिट्टी की,
मैं देश नहीं मिटने दूगाँ
मैं देश नहीं झूकने दूगाँ"

वो शेर है......... वो तेरा बाप है
और ये
नया हिन्दुस्तान है
क्या कर लेंगे
ये दुराचारी, ये भष्ट्राचारी
ये देशद्रोही, ये आतंकवादी
जब ये जनता जनार्दन उनके साथ है
ये नया हिन्दुस्तान है
ये नया हिन्दुस्तान है।
-jai Hind-

Geetanjali #Indepenceday#Indianarmy#India#poetry#hindipoetry  JAI HIND🇮🇳
anugeetanjali8459

Geetanjali

New Creator