Nojoto: Largest Storytelling Platform

ओ स्त्री तुम वो कीर्तिमान हो जो मिसाल बन जाए यकीन

ओ स्त्री तुम वो कीर्तिमान हो
जो मिसाल बन जाए
यकीन नही हो 
तो देख लो
पुरानी वीर गाथाएं 
अपना हक मत मांगो इस
पुरुष प्रधान समाज से
चाहो तुम तो इसे छीन के रख लो 
अपने काबिलियत के अंदाज से
लाचार , बेचारी बनना छोड़ो
अब इस कलयुग के संसार में
ना न्याय मिला है त्रेता में 
और द्वापर में भी है लाचारी
नारी के आत्म सम्मान की
रक्षा ना कर सके कोई 
वीर पुरुष बलशाली
तो इस घोर कलयुग में 
ना आस किसी से लगाओ
अपने हक की रक्षा करने
अब तुम खुद चंडी बन जाओ !!!!

©Anushka Tripathi
  #womanpower #Women #Women_Special