Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर लम्हा गुजर जाता है , मेरा तेरे याद में खोकर , त

हर लम्हा गुजर जाता है ,
मेरा तेरे याद में खोकर ,
तू ही बता ना मुझे वो जरिया ,
की तुझे मैं पा जाऊ ,
आँखे खोलू जब तो तू आये ,
नजर मुझे हर पल ,
बंद करू तो तेरे ही सपने देखु ,
दुरी में तुझे दिल में मेहसूस करू ,
हर पल का वास्ता तुझसे ही जोडू ,
तू बन जा मेरे राब्ता ,
मैं तुझे हर जन्म में पाते रहु ,
जैसे करती हु मैं प्यार का इजहार ,
तू भी तो कभी मुझ से इकरार कर ,
थोड़ा ही सही पर प्यार कर ,
गुजर जाता है जैसे मेरा वक्त ,
तेरा नाम लेकर ,
तू भी तो अपनी ख्वाहिशो को इजहार कर

©Saroj Bala
  #Morning #lmha
sarojb8887645039199

Saroj Bala

New Creator

#Morning #lmha

112 Views